मंझिआंव: मझिआंव में कुएं से मिला 48 वर्षीय व्यक्ति का शव, इलाके में फैली सनसनी
मझिआंव थाना क्षेत्र के करमडीह पंचायत के चंदना साह टोला निवासी 48 वर्षीय राजेंद्र चंद्रवंशी का शव पुलिस ने एक कुएं से बरामद किया है।जानकारी के अनुसार शव सोनपुरवा पंचायत अंतर्गत मझीगांवा गांव से सटे नया दोहर स्थित कुएं से निकाला गया।थाना प्रभारी ओमप्रकाश टोप्पो ने बताया कि एएसआई तपेश कुमार सिंह के नेतृत्व में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है