हथुआ निवासी एवं विधायक पप्पू पाण्डेय कल प्रसिद्ध थावे मंदिर पहुंचेंगे। मंदिर पहुंचने के बाद वे माँ थावे भवानी का विधिवत श्रृंगार करेंगे। इस अवसर पर विधायक पप्पू पाण्डेय द्वारा माँ थावे भवानी को सोने का गले का हार और मुकुट दान किया जाएगा, जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।