सूरतगढ़: वार्ड-1 में नगर पालिका ने चलाया पीला पंजा, 8 अतिक्रमण किए ध्वस्त, महिला के विरोध के कारण रुकी कार्रवाई
सूरतगढ़ के वार्ड नंबर 1 में नगर पालिका ने बुधवार को अतिक्रमणों पर पीला पंजा चलाया। इस दौरान आठ कच्चे पक्के मकान और चार दिवारीयों को ध्वस्त किया गया। कार्रवाई के दौरान एक महिला ने इसका विरोध भी किया। जिसने खुद को कमरे में बंद कर लिया समझाईश के बाद नगर पालिका अमला वापस लौट आया। पालिका के SI ने शाम के समय बताया कि अगली बार पुलिस जाप्ते के साथ कार्रवाई की जाएगी।