बांके बाज़ार: मोतिहारी से लोग हदहदबा पहाड़ पर स्नान करने पहुँचे, जड़ी-बूटियों से भरपूर पानी का अनुभव किया
बाँके बाजार प्रखंड के बालासोत गांव में स्थित हदहदबा पहाड़ सोमवार को एक विशेष आकर्षण का केन्द्र बन गया। मोतिहारी जिले से आए अनेक लोग पब्लिक एप्स पर प्रकाशित खबर को देखकर यहाँ स्नान करने के लिए पहुँचे। दोपहर करीब एक बजे विनय कुमार ने बताया कि हमने पब्लिक एप्स में हदहदबा पहाड़ के बारे में पढ़ा था, जिसके बाद हम सबने यहाँ आकर स्नान करने का निर्णय लिया।