तिलहर: सिधौली के मुड़िया पवार गांव में सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत हुई
दअरसल सिधौली थाना क्षेत्र में सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना मुड़िया पवार गांव की है। बताया जा रहा है कि यहां के रहने वाले खूंटी रविवार की सुबह बक्से के पीछे गिरी माचिस को उठा रहे थे। इसी दौरान उन्हें जहरीले सांप ने काट लिया। उसके बाद परिवार के लोग उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां उनकी की इलाज के दौरान मौत हो गई।