ललितपुर: मोहल्ला खिरकापुरा में विपक्षियों ने जमकर की मारपीट, युवक गंभीर रूप से घायल होकर जिला अस्पताल में भर्ती
मुहल्ला खिरकापुरा में दो लोगों की आपसी विवाद में किया उग्र रूप धारण एक पक्ष के करीब आधा दर्जन दबंग परिजनों ने विपक्षी को दबोचकर सरेआम गाली गलौज कर लाठी डंडों से जमकर की मारपीट विरोध करने पर धारदार औजार से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप मोहल्ले में अवैध असला से फायरिंग कर दहसत फैलाने का भी आरोप परिजनों ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती किया है।