बहराइच: जिला कारागार का अंग्रेजों के जमाने में लगाया गया मुख्य द्वार बदला जाएगा, शासन से मिली मंजूरी, जल्द शुरू होगा कार्य
अंग्रेजों के जमाने में बनाए गए बहराइच जिला कारागार का मुख्य द्वार अब शासन की मंजूरी मिलने के बाद बदल जाएगा। इस संबंध में रविवार शाम को जानकारी देते हुए जिला अधीक्षक ने बताया कि शासन से मुख्य द्वार के बदलने की मंजूरी मिल गई है, उन्होंने बताया कि इसके लिए पत्र लिखा गया था। वहीं उन्होंने बताया कि जल्द ही इसका कार्य प्रारंभ होगा और यह द्वारा बदला जा सकेगा