लूणकरणसर निवासी जगनाथ पारिक ने अपने परिचित सुशील कुमार पर कार हड़पने व धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले में परिवादी ने न्यायालय के समक्ष इस्तगासा प्रस्तुत किया, जिस पर न्यायालय ने पुलिस को मामला दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं। परिवादी जगनाथ पारिक पुत्र शकन्हैयालाल, निवासी सेक्टर नं. 3 लूणकरणसर ने बताया कि उसकी आरोपी ने धोखाधड़ी कर ली।