आगर नगर के पुष्पा कॉन्वेंट स्कूल परिसर स्थित कैथोलिक चर्च में गुरुवार सुबह 11 बजे से क्रिसमस पर्व श्रद्धा, उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रभु यीशु मसीह के जन्म पर आधारित आकर्षक झांकी सजाई गई, जिसने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। चर्च परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी, सितारों और सजावटी सामग्री से भव्य रूप से सजाया गया।