बेगुं: बेगू विधायक डॉक्टर सुरेश धाकड़ ने खेरपुरा, पारसोली में ग्रामीण सेवा शिविर में निर्माण कार्यों की सौगातें दीं
बेगू विधायक डॉक्टर सुरेश धाकड़ ने खेरपुरा, पारसोली में आयोजित किए गए ग्रामीण सेवा शिविर में पहुंचकर लाखों रुपए के निर्माण कार्यों की सौगातें प्रदान की रविवार सुबह 7:00 बजे मिली जानकारी। विधायक धाकड़ ने पारसोली एवं खेरपुरा विद्यालय में कमरे बनवाने, खेल मैदान की मरम्मत करवाने, सीसी रोड बनवाने की घोषणा की। शिविर में प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।