बांसगांव: बेलीपार इलाके में युवक ने खुद को मारी गोली, शादी के बाद पत्नी से चल रही थी अनबन, मानसिक रूप से परेशान होकर उठाया कदम
बेलीपार के कलानी खुर्द महोब गांव के 30 वर्षीय केशव सिंह सऊदी अरब में नौकरी करते थे। करीब सात माह पहले गांव लौटे थे। डेढ़ साल पहले उनकी शादी बस्ती जिले के बभनान निवासी साक्षी से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि साक्षी के मोबाइल में मिली कुछ तस्वीरों के कारण दोनों में मतभेद हुआ। इसके बाद साक्षी मायके चली गई।