सकलडीहा: कुआं गांव में शार्ट-सर्किट से लगी आग, लाखों रुपए का सामान जैसे फ्रिज, कूलर, अलमारी और बेड जलकर राख
जनपद के कंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंआ गांव में शनिवार दोपहर एक घर में अचानक आग लग गईव आग की घटना शार्ट-सर्किट से होने की आशंका जताई जा रही है। आग आशुतोष तिवारी के घर में लगी, जिसने देखते-देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में आकर घर में रखा फ्रिज कूलर अलमारी बेड सहित अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया। राहत की बात है कि कोई जनहानी नहीं हुई है।