जींद: बीजेपी पीएम संकट मोचन सरकार संगठन ने लोगों से धोखाधड़ी कर ₹5 लाख ठगे, मामला दर्ज
Jind, Jind | Sep 21, 2025 जींद शहर की चंद्रलोक कॉलोनी निवासी दर्शना देवी ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि टिटोली गांव निवासी सुभाष सोलंकी ने बीजेपी पीएम संकट मोचन सरकार संगठन बनाकर लोगों से धोखाधड़ी कर ₹500000 ठग लिए। आज रविवार को मिली जानकारी के अनुसार शहर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।