बरारी: बारीनगर: सोशल मीडिया पर हथियार दिखाने वाला अभियुक्त पुलिस द्वारा गिरफ्तार
Barari, Katihar | Oct 14, 2025 बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बारीनगर गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना एक अभियुक्त को 02 लोहे का पिस्टल, 01 लोहे का तलवार, 03 खोखा व 01 लोहे का पंच के साथ गिरफ्तार किया है। जिसको लेकर बरारी पुलिस ने मंगलवार की देर संध्या लगभग 08 बजे सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर कारवाई की गई है।