जोकीहाट: प्लसटू भवन जहानपुर के उद्घाटन से छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल
Jokihat, Araria | Sep 19, 2025 प्लसटू उच्च विद्यालय जहानपुर के नवनिर्मित भवन का फीता काटकर रसल उच्च विद्यालय बहादुरगंज से सेवानिवृत प्रधानाध्यापक महि नारायण झा ने शुक्रवार को दोपहर 2 बजे के करीब उद्घाटन किया. दो करोड़ से अधिक राशि की लागत से बने प्लसटू विद्यालय भवन तीन मंजिला है जो सभी सुविधाओं से लैस है.