चैनपुर प्रखंड के कातिंग स्थित झारखंड आवासीय विद्यालय में खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया के सौजन्य से विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच हॉकी स्टिक और गेंद का वितरण किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित चैनपुर एसडीओ पूर्णिमा कुमारी ने अपने हाथों से बच्चों को खेल सामग्री प्रदान की।