मंदसौर: पिपलियामंडी में दुर्गावाहिनी का पथ संचलन निकाला गया, सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे
पिपलियामंडी में कदमताल मिलाते हुए दुर्गावाहिनी का पथ संचलन निकाला गया।सैकड़ों की संख्या में थी उपस्थित कार्यकर्ता।बुधवार को दोपहर सरस्वती शिशु मंदिर पिपलियामंडी से पथ संचलन की शुरुआत हुई,सभी मातृशक्ति व कार्यकर्ताएं उपस्थित थी।संचलन अयोध्या बस्ती , टीलाखेड़,शिक्षक कालोनी गांधी चौराहा पर पहुंचा। जहां पर दुर्गावाहिनी की कार्यकर्ताओं ने शक्ति प्रदर्शन किया।ब