बटियागढ़: पांडाझिर में सांप काटने से युवक की मौत, अस्पताल लाने के बाद हटा थाना प्रभारी पहुंचे
बटियागढ़ ब्लॉक के पांडाझिर गांव में सांप के काटने से युवक की मौत हो गई,बताया जा रहा विनोद विश्वकर्मा उम्र करीब 35 वर्ष को सोते समय सांप ने काट लिया जिससे दुःखद मौत हो गई घटना के बाद आज परिजन मृत अवस्था में सिविल अस्पताल हटा लेकर पँहुचे..घटना की सूचना पर आज बुधवार दोपहर करीब 2 बजे हटा थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय पुलिस के साथ अस्पताल पँहुचे