हुज़ूर: करवा चौथ की रौनक से सजी सीकर की बाजारें, मेहंदी लगाने और करवा खरीदने वालों की लगी भीड़
Huzur, Bhopal | Oct 10, 2025 करवा चौथ का उत्साह चरम पर, सजी-धजी बाजारों में महिलाओं की उमड़ी भीड़ सीकर। करवा चौथ का पर्व नजदीक आते ही शहर की बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। मेन मार्केट से लेकर गलियों तक महिलाओं की भीड़ मेहंदी लगवाने और करवा खरीदने में जुटी हैं