जैतपुर: जैतपुर के सागरटोला में चोरी की नीयत से घर में घुसे चोर, परिवार के जागने पर भागे
पुलिस के अनुसार सागरटोला में चोरी की नियत से चोर एक घर में घुसे तभी परिवार आहट मिलते जाग गया तभी चोर पीछे की दिवाल कूद कर भाग गए। पुलिस ने शिवकांत की शिकायत पर अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। यह वीडीओ रविवार सुबह 7 बजे सामने आया है। बीते दिनों कोतवाली में बड़ी चोरी की घटना हुई थी, जिसे पुलिस खोलने में नाकाम है।