धमतरी: अब आंगनबाड़ी के बच्चों का पोषण मापन एआई आधारित ऐप सुधार से होगा, कलेक्टर ने किया लॉन्च
धमतरी कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने जिले में बच्चों के पोषण स्तर की निगरानी और विकास मापन को आसान बनाने के लिए एआई आधारित मोबाइल एप्लिकेशन सुधार का शुभारंभ आज मंगलवार को किया गया। SUDHAR का पूरा अर्थ है SUposhit DHAmtari Reform। इस ऐप की विशेषता यह है कि इसके माध्यम से बच्चों का केवल फोटो लेकर ही ऊँचाई और वजन का सटीक मापन किया जा सकता है।