भैंसदेही: गुदंगाव में शताब्दी वर्ष में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाला पथ संचलन, बड़ी संख्या में स्वयंसेवक हुए शामिल
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में संघ द्वारा सभी मंडल केंद्रों पर पथ संचलन निकाला जा रहा है । इसी कड़ी में खंड के गुदगांव मंडल में आज संचलन निकाला गया । प्रांत व्यवस्था प्रमुख ने अपने बौद्धिक में कहा कि हमारा समाज उत्सव प्रधान समाज है इन्हीं उत्सव में से संघ अपने स्वयंसेवकों और समाज के साथ मिलकर 6 उत्सव मनाता है ।