जोगिंदर नगर: जोगिंद्रनगर में तेज रफ्तार बाइक ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, चालक मौके से फरार, सीसीटीवी फुटेज सामने आई
जोगिंद्रनगर शहर के व्यस्तम इलाके में स्थित पारस हार्डवेयर के समीप एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने लापरवाही से एक बुजुर्ग व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि आरोपी चालक मौके का फायदा उठाकर बाइक सहित फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल बुजुर्ग को तुरंत नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है।