शेरघाटी. शेरघाटी थाना क्षेत्र में मारपीट के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि बीते दिनों थाना क्षेत्र में आपसी विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई थी, जिसको लेकर पीड़ित पक्ष ने लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. आवेदन के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपितों की पहचान की गयी.