माडा: माडा में जलजलिया माता मंदिर में जीवित्पुत्रिका व्रत के लिए उमड़ी महिलाओं की भीड़
जिले की माडा में स्थित जलजलिया माता के मंदिर में जीवित्पुत्रिका व्रत के लिए महिलाओं का जन सैलाब देखने को मिला क्षेत्र में रविवार को जीवित्पुत्रिका व्रत पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। अपने संतान की सलामती एवं दीर्घायु के लिए माताओं ने 36 घंटे का कठिन निर्जला व्रत रख पूजा अर्चना किया। व्रती महिलाओं ने जलजलिया माता के मंदिर में में जाकर पूजा पाठ किया।