तारानगर: तारानगर थाना पुलिस ने अंतरराज्जीय पाइप चोर गिरोह का खुलासा किया, पांच आरोपी गिरफ्तार, चोरी के पाइप, कार व ट्रक ज़ब्त
चूरू जिले की तारानगर पुलिस ने लोहे के पाइप चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफास करते हुए प्रकरण में पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफला हासिल की है तथा चोरी के पाइपों से भरा एक ट्रक तथा वारदात में काम में ली की गई एक कार को भी जब्त करने की कार्यवाही की है। साबिर हुसैन ने पुलिस तारानगर में पाईप चोरी का मामला दर्ज करवाया था, जिस पर कार्यवाही की