भीतरगांव कस्बे की साधन सहकारी समिति में 500 बोरी यूरिया खाद आने पर 500 से अधिक किसानों की भीड़ जुटी, लेकिन प्रति किसान दो बोरी के वितरण नियम के कारण केवल 250 किसानों को ही खाद मिल पाई और बड़ी संख्या में किसान निराश होकर वापस लौट गए। समिति प्रभारी ने शुक्रवार शाम 5:00 बजे बताया जितनी बोरी आई थी वितरित की गई है। खाद आने पर वितरित की जाएगी।