तहसीलदार दीपक कुमार पटेल, नायब तहसीलदार और अन्य अधिकारी कर्मचारी पहुंचे। निरीक्षण के दौरान पाल सिंह डहरिया के 129 क्विंटल धान को देखकर तहसीलदार पटेल अचानक रुक गए। समिति प्रबंधन से पूछने पर बताया गया कि धान अभी पहुंचा है बोरी में भरने की कार्यवाही चल रही है।तहसीलदार ने धान में पाखड़ धान की मात्रा अधिक होने की वजह से पंचनामा बना कर धान वापस करने और संशोधित तार