तालबेहट: लालोन के युवक ने अहिरवार समाज को दी गाली और गोली मारने की धमकी, भीम आर्मी ब्लॉक अध्यक्ष ने दर्ज कराया मामला
तालबेहट तहसील क्षेत्र के लालोन निवासी युवक द्वारा अपना वीडियो सोशल मीडिया पर जारी करते हुए अहिरवार समाज को भद्दी गालियां देते हुए अभद्र टिप्पणी की गई और गोली मारने की धमकी दी गई,जिसका वीडियो तेजी के साथ वायरल हुआ, उक्त मामले में बांसी निवासी अनिल अहिरवार भीम आर्मी ब्लॉक अध्यक्ष ने जखौरा थाने में मामला दर्ज कराया है, पुलिस आगे कार्रवाई में जुट गई है।