ग्वालियर गिर्द: शहर से एक और किशोर लापता, दो दिन बाद भी नहीं चला पता, झांसी रोड पुलिस कर रही जांच
झांसीरोड इलाके से गायब नाबालिग लड़के का दो दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लगा है यहां रहने वाले जगत जाटव का 15 साल का बेटा सोमवार शाम से गायब है मजदूर जगत जाटव सिकरौदी ग्राम में रहता है उसका बेटा रोजाना की तरह घर से दोस्तों के पास जाने की कहकर निकला था इसके बाद से उसका कोई पता नहीं है लड़का नाबालिग है पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण दर्ज किया है