मुरार: ग्वालियर: कूलर की हवा बनी मौत, सल्फास गैस से भाई-बहन की दर्दनाक मौत, मामला दर्ज
Morar, Gwalior | Nov 5, 2025 कूलर की हवा बनी मौत की हवा: ग्वालियर में सल्फास गैस से भाई-बहन की दर्दनाक मौत के बाद मामला दर्ज ग्वालियर के प्रीतम विहार कॉलोनी में एक परिवार के लिए गेहूं बचाने की कोशिश जानलेवा साबित हुई। मकान मालिक ने 250 क्विंटल गेहूं को घुन से बचाने के लिए पोर्च में सल्फास की 50 गोलियां रख दीं।