मातृपितृ भक्ति के अद्वितीय उदाहरण महात्मा श्रवण कुमार की निर्वाण स्थली पर पर्यटन विभाग के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा आयोजित होने जा रहे तीन दिवसीय श्रवण धाम महोत्सव की सारी तैयारियां शनिवार शाम 5 बजे पूरी कर ली गयी। महोत्सव का शुभारंभ प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव करेंगे।कवि कुमार विश्वास और गायक अनूप जलोटा अपनी टीम के साथ कार्यक्रम की जीनत होंगे।