आज़मगढ़: रुखसाना-बबलू गैंग का खौफनाक खुलासा, झाड़-फूंक के नाम पर सोना उड़ाने वाले 4 अंतर्जनपदीय ठग गिरफ्तार, कार और तमंचा बरामद
फूलपुर पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई ने आज तड़के एक ऐसे अंतर्जनपदीय टप्पे बज गैंग का पर्दाफाश कर दिया जो महिलाओं को झाड़ फूंक बीमारी ठीक करने और तंत्र-मंत्र के नाम पर करोड़ों का खेल खेलते हुए उन्हें आसानी से जल में फंसा लेता था गिरफ्तार असगर अली पुत्र सुभानी निवासी वर्च्छावा रायबरेली मोहम्मद कलीम मोहम्मद सलीम उर्फ बबलू रुखसाना निवासी पटेल नगर कॉलोनी