छपारा: एमपी सशस्त्र बल में कांस्टेबल पद पर चयनित युवक का प्रशिक्षण के बाद छपारा में हुआ जोरदार स्वागत
Chhapara, Seoni | Nov 16, 2025 एमपी सशस्त्र बल में कांस्टेबल के पद पर चयनित प्रशिक्षण लेकर लौटे युवक का छपारा में हुआ जोरदार स्वागत. आज दिन रविवार 16 नवंबर को सुबह 10:00 बजे एमपी सशस्त्र बल में कांस्टेबल के पद पर चयनित प्रशिक्षण लेकर लौटे युवक सोनू पटेल का छपरा नगर की शिवनगर वार्ड की जयसवाल कॉलोनी में जोरदार स्वागत किया गया इस दौरान युवक और उसके परिजनों ने प्रतिक्रिया दी है.