सोनुआ: निश्चिंतापुर के पास बाइक दुर्घटना में पति-पत्नी और एक किशोर घायल
सोनुआ - चक्रधरपुर मुख्य सड़क के निश्चिंतपूर मैदान समीप बाइक से गिरकर एक ही परिवार के तीन लोगों गंभीर रुप से घायल हो गए. इस सड़क हादसे में मनोहरपुर निवासी कृष्णा अंगरिया (40 वर्षीय) यम अंगरिया (5 वर्षीय) आलमनी अंगरिया (28 वर्षीय) शामिल हैं. मिली जानकारी के मुताबिक ये बाइक सवार ने चक्रधरपुर से सोनुआ की ओर आ रहे था,