कुरूद: कुरूद के कन्हार पुरी मार्ग में अज्ञात वाहन की ठोकर से दो बाइक सवार हुए घायल, हुआ हादसा
Kurud, Dhamtari | Oct 21, 2025 अज्ञात वाहन की ठोकर से दो बाइक सवार युवक घायल हो गए आपको बता दें कि यह हादसा कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम कन्हार पूरी मार्ग में हुआ था दोनों युवकों को धमतरी जिला अस्पताल रिफर किया गया है कुरूद पुलिस ने बताया कि यह हादसा दोपहर 2 बजे के आसपास हुआ था जिसमें दो बाइक सवार युवक घायल हुए है हालांकि युवकों का नाम पता स्पष्ट नहीं हुआ है।