विजयराघवगढ़: विजयराघवगढ़ के वार्ड 15 में दीवाली नृत्य देखने उमड़ी भीड़, ग्वालों ने नृत्य किया व पड़ा ने बल्ब खाकर प्रदर्शन किया
विजयराघवगढ़ के वार्ड क्रमांक 15 में मंगलवार को यानी दीवाली के दूसरे दिन ग्वालों की पारंपरिक दीवाली देखने लोगों की भीड़ उमड़ी। दीवाली नृत्य में ग्वाल जमकर थिरके। वहीं पंडा ने शरीर पर ट्यूबलाइट फोड़े और कांच के टुकड़े खा गया। साबुत बल्व भी पंडा चबाकर निगल गया। यह प्रदर्शन कौतूहल का विषय था।