दमोह की सर्किट हाउस पहाड़ी पर बड़ी सँख्या के नशे की सामग्री का मिलना इस बात के संकेत दे रहा है कि यंहा बड़ी संख्या में लोग और युवा नशा करने पँहुच रहे हैं,शहर में साफ सफाई का संकल्प लेकर कार्य करने वाली टीम उम्मीद द्वारा आज रविवार सुबह से आठवां स्वच्छता अभियान में एक बार फिर सर्किट हाउस पहाड़ी पर नशे की सामग्री के खाली रेपर,पाउच और बोटल आदि मिले