चास: जोधाडीह मोड़ चास में संविधान दिवस पर बोकारो जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा सभा का आयोजन
Chas, Bokaro | Nov 26, 2025 कांग्रेस कार्यालय जोधाडीह मोड़ चास में संविधान दिवस के अवसर पर बोकारो जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा संविधान एवं संवैधानिक संस्थाओं पर हो रहे लगातार हमले को लेकर एक सभा आयोजित की गई । बैठक को संबंधित करते हुए जिला अध्यक्ष जवाहर लाल महथा ने कहा कि देश का संविधान भारत की आत्मा है और भाजपा नीत सरकार द्वारा लगातार नई- नई तरकीब लाकर इसको कमजोर कर रही है