बड़वाह: बड़वाह के गोपालपुरा में सरकार गोस पाक पिरानेपीर दस्तगीर की ग्यारवी शरीफ के मौके पर विशाल लंगर का आयोजन
मध्यप्रदेश के बडवाह में गुरुवार को दोपहर मे सरकार गोस पाक पिरानेपीर दसतगीर की ग्यारवी शरीफ के मौके या गोस न्याज कमेटी द्वारा गोपालपुरा में 27 वे वर्ष विशाल लंगर का आयोजन किया।इस मौके पर पहले गोपालपुरा स्थित गुलाब शाह बाबा की दरगाह तक चादर सन्दल का जुलूस निकलकर दरगाह पर पहुंचा।जहा फूल, इतर, चादर,सन्दल पेश किया गया। शहर काजी रेहान रज़ा साहब ने फातेहा दी।