बेगुं: तालुका विधिक सेवा समिति बेगू के तत्वाधान में विशेष योग्यजनों के अधिकारों के बारे में उनके परिवारों को अवगत कराया गया
तालुका विधिक सेवा समिति बेगू के तत्वाधान में विशेष योग्यजनों के अधिकारों के बारे में उनके परिवारजनों को अवगत कराया गया मंगलवार शाम 5 बजे मिली जानकारी। तालुका विधिक सेवा समिति बेगू के पैरा लीगल वालंटियर घनश्याम माली के द्वारा बेगू नगर के कई वार्डों में घूम कर विशेष योग्यजनों के अधिकारों के बारे में उनके परिवार जनों को अवगत कराया गया एवं आई कार्ड की जानकारी दी