लोहावट: मतोड़ा हादसे के बाद भारत माला हाइवे पर अवैध ढाबों को हटाने की कार्रवाई शुरू, आऊ तहसीलदार मौके पर
मतोड़ा हादसे के बाद भारत माला हाइवे पर अवैध ढाबों को हटाने की कार्रवाई शुरू, आऊ तहसीलदार मौक पर। फलोदी जिले के मतोड़ा ओर भोजासर थाना क्षेत्र में रविवार रात्रि दो दर्दनाक सड़क हादसे हो गए। दोनों सड़क हादसों में डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों ने अपनी जान गवाई, जिससे पूरा क्षेत्र शोक की लहर में डूब गया, चारों ओर से एम्बुलेंस के सायरन की आवाजें सुनाई दी।