अभनपुर में 1 दिसंबर से चालू हुई सतनाम संदेश यात्रा करीब 78 गांव का दौरा कर ग्राम नायकबांध पहुंची जहां पर बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि भी शामिल हुए। बताना जरूरी है कि सतनाम संदेश यात्रा में बाबा गुरु घासीदास जी के संदेश को पूरे गांव में बताया जाता है।