नगरोटा बगवां: विधायक RS बाली ने कहा, नगरोटा विस के विकास को मिल रही प्राथमिकता
समरी: बुधवार को नगरोटा में जन समस्याएं सुनते हुए विधायक आर.एस. बाली ने कहा कि क्षेत्र का समान और तेज विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि विकास कार्यों में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी और जनता से किए सभी वायदे पूरे किए जा रहे हैं। बाली ने अधिकारियों को गुणवत्ता और समयबद्धता का ध्यान रखने के निर्देश ।