मितौली: विकासखंड बेहजम के बसारा गांव में स्थित गौशाला में भूख और प्यास से मर रहे गौवंश, जिम्मेदार मौन
आज बुधवार दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को 12:00 बजे विकासखंड बेहजम के बसारा गांव स्थिति गौशाला में आए दिन भूख प्यास से तड़प तड़प कर मर रहे गौवंश वही गौशाला की देखभाल कर रहे रघुनंदन प्रसाद पर ग्रामीणों ने लगाये गंभीर आरोप। ग्रामीणों की माने तो कई बार शिकायत करने पर भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं ले रहे संज्ञान। तड़प तड़प कर मर रहे गौवंश , प्रशासन बना जानकर भी अनजान।