मुज़फ्फरनगर: खेत में काम करते वक्त किसान को सांप ने डसा, इलाज से पहले ही तोड़ा दम, दिसंबर में होनी थी बेटी की शादी
तितावी क्षेत्र के लखान में खेत में काम करते समय एक किसान की सांप के डसने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान 45 वर्षीय रामकुमार पुत्र सुखबीर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार,रविवार सुबह करीब 7 बजे रामकुमार अपने खेत में काम कर रहे थे, तभी उन्हें जहरीले सांप ने डस लिया। कुछ देर बाद जब वे घर लौटे तो परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिसमें किसान की मौत हो गई।