गावां: पटना के काली मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
Gawan, Giridih | Oct 21, 2025 गावां प्रखंड अंतर्गत पटना चौक स्थिति काली मंदिर में मां काली की दर्शन को लो श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने मां काली की पूजन कर सुख शांति और समृद्धि की कामना कि। पूजना के बाद लगे मेले का लोगों ने लुफ्त उठाया। मेले में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूजा समिति के सदस्यों के साथ साथ गावां पुलिस के जवान मुस्तैद नजर आए।