नीमच नगर: ग्राम रेवली देवली में बीमार मां को ले जा रहे युवक की जाम में पिटाई, ग्रामीणों का हंगामा
नीमच-मनासा मार्ग पर रेवली-देवली गांव में स्कूल विवाद को लेकर किए गए चक्का जाम के दौरान शुक्रवार को दोपहर 3:00 बजे करीब एक युवक सूरज नायक अपनी बीमार मां को अस्पताल ले जाने के लिए जाम से निकलने का प्रयास कर रहा था, तभी आक्रोशित ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस घटना से हड़कंप मच गया और मौके पर मौजूद पुलिस ने हालात संभालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।