विजयपुर: खेत जोतने की बात पर विवाद, विजयपुर थाने में मामला दर्ज
सोमवार 2:55 मामला दर्ज विजयपुर में मारपीट का एक मामला सामने आया है पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी औतार यादव पुत्र लोहारे यादव उमर 40 साल निवासी ग्राम कठौंन बंगा ने रिपोर्ट दर्ज कराई और बताया कि 13 तारीख को 11:00 स्थान सिंटू जादौन के खेत पर ग्राम कठौंन पर आरोपी सुरेंद्र यादव पुत्र बटूई यादव निवाशी ग्राम बंगा ने फरियादी के साथ खेत जोतने की बात क