इटवा: थाना इटवा की मिशन शक्ति टीम ने ग्राम चौबेपुर, खरदौरी, सिंदूरी में महिलाओं को मिशन शक्ति अभियान के तहत किया जागरूक
थाना इटवा मिशन शक्ति टीम द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा चौबेपुर, खरदौरी, सिंदूरी मे मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत बहू-बेटी सम्मेलन कर महिलाओ को सुरक्षा के बारे मे व हेल्पलाइन नम्बरो के बारे मे जानकारी दी गयी व मिशन शक्ति अभियान 5.0 के स्टीकर भी चस्पा किया गया ।